$MOT$ के अनुसार, $Li _{2}^{+}$ और $Li _{2}^{-}$ के संबंध में निम्नलिखित में से सत्य कथन होगा।

  • [JEE MAIN 2019]
  • A

     $Li_2^ + $ अस्थायी $Li_2^ - $ स्थायी

  • B

     $Li_2^ + $ स्थायी $Li_2^ - $ अस्थायी 

  • C

    दोनों स्थिर है

  • D

    दोनों अस्थिर है

Similar Questions

निम्नलिखित में से उन स्पीशीज की संख्या जो अनुचुंबकीय है और जिनका आबंध क्रम एक के बराबर है. . . . . . . .है।

  • [JEE MAIN 2024]

निम्न में से किस स्पीशीज के युग्म का आबंध कोटि समान है

  • [NEET 2017]

अनुचुम्बकत्व (Paramagnetism) निम्न में से कौनसे अणुओं द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, जो

$O_2^ - ,$ ${O_2}$ तथा $O_2^{ - 2}$ अणु प्रजातिओं में प्रतिबन्धी इलेक्ट्रॉनों की संख्या क्रमश: है

निम्न व्यवस्थाओं में से किस में $N _{2}, O _{2}, O _{2}^{-}$की आबन्ध वियोजन ऊर्जा के सही क्रम को दिखाया गया है ?

  • [JEE MAIN 2014]